रोडवेज बस में पिकअप ने मारी टक्कर, चालक गंभीर रूप से घायल

By Vinay Pratap Yadav May 12, 2025

महराजगंज। श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल चौक के पास सोमवार दोपहर बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गोरखपुर-महराजगंज हाईवे पर पेट्रोल पंप के नजदीक एक तेज रफ्तार गेहूं लदी पिकअप (संख्या UP56AT0954) ने रोडवेज बस वाहन संख्या UP78KN0434 में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। गनीमत रही कि बस में सवार यात्रियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आनन-फानन में इलाज के लिए परतावल सीएचसी भेजा गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा सोमवार दोपहर करीब 1:30 बजे हुआ, जब महराजगंज से सवारी लेकर गोरखपुर की ओर जा रही रोडवेज बस को पिकअप ने इतनी तेज टक्कर मारी कि उसके परखच्चे उड़ गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया है और घटना की जांच में जुट गई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे पर ओवरस्पीड और भारी वाहनों की लापरवाही से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *